Type Here to Get Search Results !

How to move Contacts From Iphone to Android

 एंड्राइड से आई फोन पर ऐसे करें कांटेक्ट ट्रांसफर 







यूजर के लिए एंड्रॉयड फोन से आई फोन में सेट करना कठिन अनुभव हो सकता है क्योंकि यह पूरी तरह से एक अलग इकोसिस्टम है हालांकि कुछ तरीके जिनकी मदद से एंड्रॉयड के कांटेक्ट को आईफोन पर ट्रांसफर कर सकते हैं एंड्राइड यूजर कुछ तरीके अपनाकर कॉन्ट्रैक्ट ट्रांसफर कर सकते हैं मूव टो आईओएस एप से करें ट्रांसफर एंड्रॉयड यूजर्स एप्पल द्वारा विकसित मूव टो आईओएस एप की मदद से कांटेक्ट को ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से मूव टू आईएस ऐप को डाउनलोड कर ले ऐप को ओपन करने के बाद कंटिन्यू ट्रैक पर टैप करें यहां पर टर्म एंड कंडीशन को स्वीकार करने के लिए अग्री बटन पर टैप करना होगा आप से लोकेशन कांटेक्ट कैलेंडर स्टोरेज और इसके लिए परमिशन मांगी जाएगी

परमिशन देने के बाद फाइंड यूरकोड स्क्रीन पर जाएं और कंटिन्यू पर टैप करें फिर एक कोड डालने के लिए कहा जाएगा अब अपने आईफोन पर सेटअप प्रक्रिया के दौरान एंड्राइड डाटा को मूव करने का विकल्प दिखाई देगा उस पर टैप करें आपको छः अंकों का कोड मिलेगा इस कोड को अपने एंड्रॉयड फोन में दर्ज करें अब ट्रांसफर डाटा स्क्रीन दिखाई देगी यहां पर उन कंटेंट को सिलेक्ट कर सकते है जिन्हे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं आप जिस भी डाटा को ट्रांसफर करना चाहते हैं उसके साथ कांटेक्ट को चुने और नेक्स्ट पर टैप करें इसके बाद जब तक डाटा ट्रांसफर ना हो जाए दोनों डिवाइस का आइडियल कंडीशन में छोड़ दें डाटा ट्रांसफर होने के बाद एंड्रॉयड फोन पर टैप करें।