एंड्राइड से आई फोन पर ऐसे करें कांटेक्ट ट्रांसफर
यूजर के लिए एंड्रॉयड फोन से आई फोन में सेट करना कठिन अनुभव हो सकता है क्योंकि यह पूरी तरह से एक अलग इकोसिस्टम है हालांकि कुछ तरीके जिनकी मदद से एंड्रॉयड के कांटेक्ट को आईफोन पर ट्रांसफर कर सकते हैं एंड्राइड यूजर कुछ तरीके अपनाकर कॉन्ट्रैक्ट ट्रांसफर कर सकते हैं मूव टो आईओएस एप से करें ट्रांसफर एंड्रॉयड यूजर्स एप्पल द्वारा विकसित मूव टो आईओएस एप की मदद से कांटेक्ट को ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से मूव टू आईएस ऐप को डाउनलोड कर ले ऐप को ओपन करने के बाद कंटिन्यू ट्रैक पर टैप करें यहां पर टर्म एंड कंडीशन को स्वीकार करने के लिए अग्री बटन पर टैप करना होगा आप से लोकेशन कांटेक्ट कैलेंडर स्टोरेज और इसके लिए परमिशन मांगी जाएगी
परमिशन देने के बाद फाइंड यूरकोड स्क्रीन पर जाएं और कंटिन्यू पर टैप करें फिर एक कोड डालने के लिए कहा जाएगा अब अपने आईफोन पर सेटअप प्रक्रिया के दौरान एंड्राइड डाटा को मूव करने का विकल्प दिखाई देगा उस पर टैप करें आपको छः अंकों का कोड मिलेगा इस कोड को अपने एंड्रॉयड फोन में दर्ज करें अब ट्रांसफर डाटा स्क्रीन दिखाई देगी यहां पर उन कंटेंट को सिलेक्ट कर सकते है जिन्हे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं आप जिस भी डाटा को ट्रांसफर करना चाहते हैं उसके साथ कांटेक्ट को चुने और नेक्स्ट पर टैप करें इसके बाद जब तक डाटा ट्रांसफर ना हो जाए दोनों डिवाइस का आइडियल कंडीशन में छोड़ दें डाटा ट्रांसफर होने के बाद एंड्रॉयड फोन पर टैप करें।