मानव संपदा पोर्टल पर 20 तारीख के बाद से पैरोल भर जाता है । इसके लिए क्या प्रोसेस होता है ये लगभग प्रत्येक शिक्षक साथी को पता होगा । परंतु इस समय मानव समपद पोर्टल पर कुछ बदलाव हुआ है। अब आप जब मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन करके जब पैरोल के सेक्शन पर जाते होंगे तब आपको अटेन्डन्स के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना रहता है।
यहाँ से आप VIEW AND LOCK ATTENDANCE DATA KE OPTION पर जब क्लिक करेंगे तो आपको एक error आएगा । इस error मे लिखा रहेगा की YOU HAVE TO EXTRACT PENDING LEAVES FIRST THEN YOU HAVE TO………अब आपको इसमे कुछ नहीं करना है । आपको extract pending लीव वाले ऑप्शन पर जाना होगा तत्पश्चात आपको वहाँ सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा फिर अपनी इनफार्मेशन को सेव कर देना है। फिर आप अपने पेज पर वापस आ जाएंगे अब आपको VIEW AND LOCK ATTENDACE DATA के ऑप्शन पर जाना है और आपने पहले की तरीके पूरा प्रोसेस करना है। अगर आपको कोई समस्या आए तो ये नीचे विडिओ की लिंक है यहाँ से आप अपनी दुविधा को दूर कर सकते है।