10 वीं और 12 वीं के बाद क्या करे?? किस करिअर का चुनाव करें।
दोस्तों आज मैं अपने इस ब्लॉग के द्वारा आपके लिए जानकारी लेकर के आया हूं कि आप अपने करियर में क्या करें । जैसा कि आप जानते हैं कि जब भी हमें अपनी टेंथ ट्वेल्थ की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तो हमसे पूछा जाता है कि आप अपने करियर में क्या करना चाहते हैं ?
लेकिन उसी में हम कभी कबार दूसरों के बातों को सुनते हैं हमें लगता है कि यह चीज अच्छी यह करना चाहिए यह चीजें चाहिए करना चाहिए। तो मैं आपको बता दूं कि आप को इन चक्कर में नहीं पड़ना है आप वह करो जो आप करना चाहते हो क्योंकि आप जो करना चाहते हो वह डिसीजन आपका होना चाहिए किसी के डिसीजन पर आप मत जाओ । जो आप करना चाहते हो आप वही चीज करो क्योंकि आपको कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे लेकिन आप क्या चाहते हो आप की दिली इच्छा क्या है आप क्या चीज करना चाहते हो वह जरूरी है दूसरा क्या कह रहा इससे आपको फर्क नहीं पड़ता क्योंकि आपके मां-बाप आपके सभी जितने भी रिलेटिव है वह चाहते हैं कि आप खुद वह करो जो आप बनना चाहते।
दोस्तों आपको दो तरह के लोग भी मिलेंगे जो कहेंगे कि आप यह चीज नहीं करो यह चीज करो इसमें आपको ज्यादा फायदा हो गा। आपने बताया कि मैंने यह कैरियर जूस किया है तो कहेंगे यह करियर में क्या रखा है इसमें कुछ नहीं रखा तुम्हें यह नहीं करना चाहिए या फिर आपने कोई और कैरियर बता दो वह कहेंगे यहां पर बहुत भीड़ है आपको यह भी नहीं करना चाहिए तुम्हें यह तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए । तो मैं आपसे कह दूं कि आप उन्हें कह देना है कि जहां मुश्किलें बड़ी होती है राह कठिन होती है नाम भी वही बड़ा बनता है तो मेरे दोस्त जो आपको करना है आप वही करना और अगर यह ब्लॉग आपको अच्छा लगा तो अपने सभी साथियों को इस को शेयर करिए और हमारे साथ बने रहिए इसी प्रकार के ब्लॉक के लिए आपको यहां पर मोटिवेशन की कोई कमी नहीं होगी। मिलूंगा अगली बार अगले विचार के साथ तब तक के लिए नमस्कार धन्यवाद।