आज से VIVO आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज होने जा रहा है और आज के दिन भिड़ेंगी VIVO आईपीएल की दो दिग्गज टीमें । जी हाँ हम बात कर रहे है चेन्नईऔर मुंबई की । VIVO आईपीएल इतिहास के ये दो चीर प्रतिद्वंदी आज हम सबको आपस मे भिड़ते नजर आएंगे । दोनों टीम ने अपनी कमर कस ली है । तो नीला या पीला मे किसका जोर चलेगा ये तो मैच होने पे पता चल ही जाएगा लेकिन उससे पहले हम आपको दोनों टीमों की तैयारी के बारे मे बताएंगे ।
तो चलिए पहले आपको बताते है चेन्नई की टीम की तैयारियों के बारे मे ।
1. चेन्नई की टीम की टीम उन टीमों मे से है जिसे आईपीएल की सबसे दिग्गज टीमों मे से एक माना जाता है ।
2. चेन्नई की टीम अब तक आईपीएल के तीन खिताब अपने नाम कर चुकी है । इस टीम के कप्तान है भारत के विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी । धोनी शुरुआत से ही इस टीम के कप्तान रहे है
3. पिछला साल चेन्नई की टीम के लिए के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं था। टीम का पिछला साल इतना खराब था की वह अपना हर बार प्लेऑफ़ मे पहुचने का रिकार्ड भी बरकरार नहीं रख पाई थी ।
4. पिछले साल के मुताबिक टीम का इसस साल का परफॉरमेंस काफी अच्छा था । टीम ने अपने शुरुआत के सभी मुकाबले जीते थे । उसे सिर्फ एक मैच मे हार मिली थी ।
5. अब आईपीएल रिटर्न्स मे टीम का परफॉरमेंस कैसा रहता है यह देखने वाली बात होगी । टीम ने काफी तैयारी की है अब ये तैयारी कितना काम करेगी यह देखने वाली बात होगी ।
तो आइए अब बात करे है पिछले आईपीएल विजेता जो है मुंबई इंडियंस
1. मुंबई इंडियंस वह टीम है जो की पिछली बार खिताब जीत कर आई है । अब तक मुंबई इंडियंस ने 5 आईपीएल खिताब जीते है ।
2. मुंबई इंडियंस का इसस साल का भी परफॉरमेंस भी काफी बेहतरीन था । टीम ने सिर्फ दो मैच हारे है।
3. एक और बात जो मुंबई इंडियंस के फावऔर मे ज्यादा जाती है वो है यह की टीम ने अपना पिछला खिताब भी यही पर जीत था । खैर टीम कैसा खेलती है यह तो समय ही बताएगा ।
आइए अब आपको बताते है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 के बारे मे।
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11 :- ऋतुराज गाइकवाड़ , मोईन अली ,सुरेश रैना , अंबाती रायुडू , रवींद्र जडेजा , महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान),ड्वेन ब्रावो,शार्दूल ठाकुर,लुंगी नगिडी,दीपक चहर ,इमरान ताहिर
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11 :- के डी काक , रोहित शर्मा ,सूर्यकुमार यादव,ईशान किशन,कीरोन पोलार्ड ,हार्दिक पंड्या ,करुणाल पंड्या , नाथन कुल्टर नील , राहुल चहर,जसप्रीत बुमराह,ट्रेंट बोल्ट ।