उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक में दाखिले की प्रक्रिया के तहत छह जनवरी तक प्रवेश लिया गया है और 20 जनवरी से 14 दिन बाद प्राथमिक सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं. ऐसे में छात्रों के सामने सबसे बड़ी दुविधा बिना पढ़े सेमेस्टर परीक्षा देने की है। औपचारिक तौर पर कहा गया है कि छह जनवरी तक कुछ ही दाखिले हुए हैं और कई दाखिले 25 नवंबर तक हो चुके हैं। यहां तक कि जब प्रवेश पच्चीस नवंबर को ही हो जाते हैं तो छात्र सेमेस्टर परीक्षाओं में ही कैसे लग सकते हैं। डेढ़ महीने के बाद। यह एक दो लाख छात्रों का सवाल है।
जिसका प्रवेश पाठ्यक्रम सितंबर में शुरू हुआ था जिसे सितंबर के अंत तक पूरा किया जाना था। कई बार दाखिले की प्रक्रिया बढ़ाई गई और जनवरी तक दाखिले होते रहे।
एडमिट कार्ड भी शुरू नहीं
विद्वानों की पूरी सूची तकनीकी प्रशिक्षण परिषद के पास अभी नहीं है। परीक्षाएं 20 जनवरी को प्रस्तावित हैं और एडमिट कार्ड बनाने की प्रक्रिया अभी शुरू भी नहीं हुई है. सोमवार तक छात्रों की सूची तैयार होती रही। ऐसे में परीक्षा पर सवाल आना तय है।
सभी विद्वान कोरोना के खौफ में
पॉलिटेक्निक में पढ़ने वाले छात्र इस समय कोरोना के खौफ में हैं। छात्र लगातार सोशल साइट के जरिए प्रचार कर रहे हैं और प्रस्तावित परीक्षा को बाद में स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। एक छात्र आदि ने सोशल साइट पर सवाल किया कि मेरे घर में दो लोग कोराना पॉजिटिव हैं। मेरे जैसे दर्जनों लोग हैं, वे परीक्षा कैसे दे पाएंगे। वहीं एक छात्र सौरभ ने कहा कि एक प्रतिशत पर शोध नहीं हुआ है तो इतनी जल्दी परीक्षाएं क्यों कराई जा रही हैं।
bteup news
bteup news today
bteup news today 2021
विभागीय स्तर पर कोरोना की निगरानी की जा रही है। सभी पॉलीटेक्निकों से भी समीक्षा की जा रही है। एक-दो दिन में प्रवेश पत्र बनाना भी शुरू हो सकता है। सुनील सोनकर, सचिव, तकनीकी प्रशिक्षण परिषद।