उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, हालांकि ऑनलाइन कोर्स जारी रहेंगे। यह फैसला कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है।अपर मुख्य सचिव सदन अवनीश अवस्थी द्वारा जारी आदेश के अनुसार विश्वविद्यालय को बंद करने की तिथि 30 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है.
ऑनलाइन कोर्स जारी रहेंगे
उन्होंने कहा कि आगामी माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए ऑनलाइन पाठ्यक्रम जारी रहेगा। हालांकि उत्तर प्रदेश में कोविड के मामलों की संख्या में गिरावट आई थी, लेकिन राज्य में बुधवार को 10,937 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या 80,342 हो गई। अकेले लखनऊ में बुधवार को 2096 नए मामले सामने आए।
देश में कई तरह के मामले
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,86,384 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,03,71,500 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सुबह 8 बजे तक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 573 और मरीजों की मौत के बाद देश में मरने वालों की संख्या 4,91,700 पहुंच गई।
मंत्रालय ने कहा कि देश में इलाज के तहत मरीजों की संख्या 22,02,472 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.46% है। वहीं, कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.33 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में देश में इलाज के तहत मरीजों की संख्या में 20,546 की कमी आई है।
मंत्रालय के मुताबिक रोजाना संक्रमण दर 19.59 फीसदी थी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 17.75 फीसदी दर्ज की गई थी। संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,76,77,328 हो गई है और मृत्यु दर 1.22% दर्ज की गई है।