Type Here to Get Search Results !

Prayagraj News :- चला बाबा का बुलडोजर गिराया जा रहा जावेद पंप का अवैध निर्माण। देखें live!!

 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हिंसा के कथित 'मास्टरमाइंड' जावेद अहमद के घर पर योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है. जावेद अहमद के घर से कुछ विरोध करने वाले झंडे और पोस्टर बरामद किए गए हैं जब बुलडोजर जावेद अहमद के घर को ध्वस्त करने जा रहा था। यह कार्रवाई हिंसा के दो दिन बाद की जा रही है, आपको बता दें कि इससे पहले प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हिंसा हुई थी। रविवार दोपहर जब पुलिस बल जावेद अहमद पंप के मोहल्ले में पहुंचा तो कोई भी व्यक्ति उसके समर्थन में बोलता नहीं दिख रहा था. उस वक्त इतने पुलिस कर्मी नजर आए थे कि शायद मोहल्ले में ज्यादा लोग नहीं रहे होंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले एक टीवी डिबेट शो के दौरान बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर पर किए गए बयान के बाद राज्य के कई जिलों में हिंसक आंदोलन हुए थे. सबसे बुरा हाल प्रयागराज में हुआ जहां हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ ​​पंप को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इस हिंसा की साजिश में उसकी पत्नी और बेटी के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.


पीडीए ने पिछले महीने ही नोटिस दिया था

प्रयागराज सुधार प्राधिकरण ने पिछले महीने ही जावेद अहमद पंप को नोटिस भेजा था कि आपका अपना घर अवैध रूप से बना है। इस मामले में पीडीए ने भी उनसे जवाब मांगा था। 25 मई को पीडीए ने जावेद अहमद को पंप हाउस को अवैध भवन घोषित करने का आदेश भेजा था। इसके बाद 12 जून को एक बार फिर पीडीए ने जावेद अहमद पंप के घर को गिराने का नोटिस चस्पा किया था। इस नोटिस में लिखा था कि 11 बजे तक इस घर को खाली कर दिया जाए, इसे गिराने के लिए बुलडोजर चलाया जाएगा।