Type Here to Get Search Results !

Alakh Pandey Story :- जाने आखिर कैसे फिजिक्स वाला बना देश का यूनीकॉर्न!!!!

 अलख पांडे यानी फिजिक्स वाला एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई ट्रोल कर रहा है. इसका कारण यह है कि उनकी कंपनी एडटेक एजेंसी फिजिक्सवाला (एडटेक प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला) को अब देश की यूनिकॉर्न कंपनियों की टीम में शामिल कर लिया गया है। यूनिकॉर्न से मतलब दो अरब डॉलर का मूल्यांकन।

प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) के रहने वाले अलख पांडे को शुरू से ही समीक्षा करने की जल्दी थी। घर की खराब आर्थिक स्थिति के चलते उन्हें कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। एक बार पिता सतीश पांडे और मां रजत पांडे को अपने बेटे अलख और बेटी अदिति को पढ़ाने के लिए घर बेचना पड़ा। अलख पांडे ने अपनी शुरुआती ट्रेनिंग प्रयागराज के बिशप जॉनसन फैकल्टी से की। उन्होंने हाईस्कूल में 91 फीसदी और बारहवीं में 93.5% अंक हासिल किए। उन्होंने बारहवीं के बाद 3 हजार रुपए महीने की ट्रेनिंग में पढ़ाना शुरू किया।


2017 में बनाया गया YouTube चैनल


अलख पांडे ने साल 2015 में कानपुर आईआईटी से बी.टेक किया और फिर उसी संस्थान में पढ़ाई शुरू की। शिक्षक बने शिक्षक अलख पांडे ने अपने साथी प्रतीक माहेश्वरी के साथ मिलकर साल 2017 में फिजिक्सवाला नाम से एक यूट्यूब चैनल खोला और अपने व्याख्यानों के वीडियो यूट्यूब पर इंपोर्ट करने लगे। इस वजह से आक्रामक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को उनकी यूट्यूब वीडियो खूब पसंद आने लगीं। रोजाना वीडियो के व्यूज भी काफी बढ़ने लगे।


कोरोना काल में तैयार हुआ सेल ऐप


इसके बाद अलख पांडे लगातार 3 साल तक इसी तरह के लेक्चर्स के वीडियो यूट्यूब पर इंपोर्ट करते रहे। इसके बाद कोरोना काल में बच्चों की नीट और जेईई की तैयारी में आ रही दिक्कतों को देखते हुए एक मोबाइल एप तैयार किया गया, जिसमें ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा बेहद कम फीस में शुरू हुई।


यूट्यूब चैनल के 69 मिलियन सब्सक्राइबर


इस ऐप के माध्यम से शिक्षक अलख पांडे रसायन विज्ञान (रसायन विज्ञान) और भौतिकी (भौतिकी) के कठिन प्रश्नों का उत्तर बहुत ही सरलता से देते थे। जल्दी ही यह शिक्षिका छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई। इस हाई क्वालिटी के चलते फिजिक्सवाला के यूट्यूब चैनल के 69 लाख सब्सक्राइबर बन चुके थे और 50 लाख ऐप डाउनलोड हो चुके थे। फिजिक्सवाला को 2020 में निगम अधिनियम में शामिल किया गया था।


देश की एक सौ पहली यूनिकॉर्न फर्म

Physics wallah net worth / Physics wallah biography in hindi/ Salary of alakh pandey / alakh pandey wife / Physics wallah qualifications / Alakh pandey biography / Physics wallah biography / Alakh pandey Age / Alakh pandey / Alakh pandey salary


प्रतीक माहेश्वरी ने आईआईटी बीएचयू से इंजीनियरिंग की है और वह अलख पांडे के साथ काम करते हैं। प्रतीक आपके पूरे उद्यम को संभालता है। ऐसा हुआ कि कंपनी दिन-ब-दिन आसमान की ऊंचाइयों को छूने लगी और आज एडटेक कंपनी की वेब कीमत 1.1 अरब तक पहुंच गई है। साथ ही यह कंपनी देश की एक सौ पहली यूनिकॉर्न कंपनियों में शामिल हो गई है। वेस्टब्रिज और जीएसवी वेंचर्स ने अलख पांडे की फर्म में 10 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।


4 करोड़ रुपये के सुझाव को ठुकराया


अनएकेडमी की ओर से इंस्ट्रक्टर अलख पांडे को सालाना चार करोड़ रुपये का जॉब भी ऑफर किया गया था, जहां अलख ने उन्हें ठुकरा दिया और वह सुर्खियों में आ गए। उसी समय, इस भौतिकी प्रशिक्षक के पास था